technical

Digital दुनिया में जाने कौन सा App है खतरनाक

Pinterest LinkedIn Tumblr

Digital दुनिया में जाने कौन सा App है खतरनाक

आजकल आए दिन अपनी पर्सनल डाटा की चोरी की शिकायत आते रहती है। पर आपको यह जानकर हैरानी होगी की ये डाटा आप चोरो के हाथो में स्वम् दे रहे हो, अब आप सोच रहे होंगे वह कैसे, तो आज हम आपको डिजिटल दुनिया की काली सच से रूबरू कराने जा रहे है।

आप तो यह जानते ही होंगे की जब भी हम कोई अप्प इनस्टॉल करते है तो वह पुरे फ़ोन में एक्सेस ले लेता है जैसे मीडिया कैमरा मैसेज इतियादी। इसका तात्प्रय यह की वह एप्लीकेशन आपके फ़ोन के सभी डाटा, डाक्यूमेंट्स, फोटो, वीडियो कॉपी या डिलीट कर सकते है यहाँ तक की यदि आपके मोबाइल पे इंटरनेट कनेक्शन एक्टिव होगा तो वे आपके फ़ोन का कैमरा से रिकॉर्डिंग भी कर सकते है।

यदि आप बैंक सम्बंधित कोई भी जानकारी मोबाइल पे रखते है तो आप ऐसे एप से सावधान रहे। वैसे तो जिस मोबाइल नंबर पर आपके बैंकिंग का ओ टी पी (one time password) आता है उसे स्मार्ट फ़ोन में रखने की सलाह नहीं दी जाती है।

Digital दुनिया में जाने कौन सा App है खतरनाक

1 True Caller

Truecaller के लेटेस्ट वर्शन को अपडेट करने के बाद कई Truecaller उपयोगकर्ताओं द्वारा UPI खाते अपने आप से बनाये जाने की शिकायत दर्ज की गई है। क्यूंकि इन्होने हालही में ICICI बैंक के साथ मिल कर UPI-बेस्ड मोबाइल पेमेंट सर्विस शुरू करने निर्णय लिया था।

2 VPN related app

यदि वीपीएन App ब्लॉकर टाइप एप्लीकेशन इस्तेमाल कर रहे है तो उससे फ़ोन पर इनस्टॉल करने पहले पूरी जानकारी ले क्यूंकि बहुत सारे वीपीएन आपके फ़ोन के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकते है।

एक वीपीएन, या वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क, आपको इंटरनेट पर किसी अन्य नेटवर्क के लिए सुरक्षित कनेक्शन बनाने की अनुमति देता है।वीपीएन का उपयोग क्षेत्र-प्रतिबंधित वेबसाइटों जो सरकार द्वारा बंद किया जाता है उसतक पहुंचने के लिए किया जा सकता है।

 

 

डिजिटल दुनिया में जाने कौन सा app है खतरनाक | OTP क्या है फुल फॉर्म और प्रयोग

Write A Comment

About Us | Contact us | Privacy Policy | Disclaimer