फ्लाइट टिकट कैसे बुक करें flight ticket kaise book kare
आजकल के समय में फ्लाइट टिकट बुक करना बहुत ही आसान हो गया है यदि आपके पास मोबाइल है तो मोबाइल की मदद से आसानी से अपना फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं। अब बात आती है कि फ्लाइट टिकट किस वेबसाइट से बुक करें, तो हम आपको इस पोस्ट के द्वारा कुछ वेबसाइट के नाम बताएंगे जहां पर से आप काफी कम मूल्य में टिकट अग्रिम बुकिंग कर सकते हैं।
First Section -1
सबसे पहले चेक करें फ्लाइट टिकट कौन सी वेबसाइट पर सस्ती मिल रही है उसके लिए आप www.skyscanner.com पर जाएं, यह कुछ ऐसे खुलेगा
Second Section -2
फिर उसके बाद From की जगह पर जहां से आपको जाना है उस जगह का नाम डालें जैसे कि मैंने New Delhi डाला हुआ है और To पर जहां आपको जाना है उस जगह का नाम डाले जहां पर मैंने कोलकाता डाला हुआ है और उसके बाद तारीख सेलेक्ट करें जिस दिन पर आपको यात्रा करना है और search flights के ऑप्शन पर क्लिक करें, यह कुछ ऐसे खुलेगा
Third Section -3
उसके बाद जिस एयरलाइंस का फ्लाइट किराया कम होगा वह सबसे ऊपर दिखेगा जैसे इस पर एयर इंडिया दिख रही है जो 12 बजे दिल्ली से जयपुर के लिए है, जिसका किराया मात्र ₹1172 है। अब रुपए 1172 के नीचे दिया गया select के ऑप्शन पर क्लिक करें, यह कुछ ऐसे खुलेगा
Forth Section -4
फिर उसके बाद आपको काफी सारे फ्लाइट बुकिंग कंपनी के किराए दिखेंगे और इस पर भी जिस वेबसाइट में किराया कम होगा वह सबसे ऊपर दिखेगी। यहां पर हमें trip.com वेबसाइट का किराया कम दिख रहा है। और easemytrip.com पर 1391/- रुपए दिख रहे हैं। बुकिंग करने से पहले स्टार रेटिंग भी देखना बहुत जरूरी है यहां पर हमें easemytrip.com की स्टार रेटिंग अच्छी दिख रही है, तो हमें अब आगे बढ़ने के लिए रुपए 1391 के पास पर दिया गया Select ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, जो हमें सीधे easemytrip.com वेबसाइट पर ले जाएगा। यदि हम दूसरे वेबसाइट का चयन करते हैं तो वह हमें उस वेबसाइट पर ही ले जाएगा। चलिए आगे बढ़ते हैं फिर easemytrip.com के साथ, यह कुछ ऐसे खुलेगा
Fifth Section -5
अब आगे बढ़ने से पहले यह सुनिश्चित कर ले कि यहां पर हमने 22 अप्रैल 2020 को नई दिल्ली से जयपुर 12:00 बजे की फ्लाइट चुना है। जो हमारी यात्रा करने की तिथि है। उसके बाद नीचे दिए गए कांटेक्ट इनफार्मेशन पर अपना मेल आईडी भरे उसके बाद Continue Booking के ऑप्शंस पर क्लिक करें। यह कुछ ऐसे खुलेगा
Sixth Section -6
उसके बाद नाम और अपना फोन नंबर भरे और नाम भरने से पहले यह सुनिश्चित कर ले कि आप जो नाम भरने वाले हैं वह यात्रा करने वाले यात्री का हो और नाम आईडी कार्ड के बिल्कुल समान हो। उसके बाद Continue Booking के ऑप्शन पर क्लिक करें। यह कुछ ऐसे खुलेगा
Seventh Section -7
अब एक बार फिर आप अपना ईमेल आईडी कांटेक्ट नंबर और नाम के अक्षर देख सकते हैं और उसके बाद पेमेंट मॉड का ऑप्शन होगा जिस पर आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई, फोन पे या पे पाल, इनमें से कोई भी एक विकल्प चुनकर टिकट बुकिंग कर सकते हैं
फ्लाइट टिकट कैसे बुक करें