ईमेल आईडी कैसे बनाये सिर्फ मिनट में how to create email id
निःशुल्क ईमेल सेवा प्रदाताओं की सूची
1 गूगल मेल Gmail
2 याहू मेल Yahoo! Mail
3 रीडिफ़ मेल Rediff Mail
4 सिफ़ी मेल Sify
5 माइक्रोसॉफ्ट ईमेल (आउटलुक और लाइव) Microsoft आउटलुक mail
6 वन ईमेल One Mail
7 यांडेक्स ईमेल Yandex Mail
8 जोहो ईमेल Zoho Mail
ईमेल आईडी के बहुत सारे प्रकार है पर सबका कार्य सामान्य है, अपनी जानकारी या सन्देश दुसरो तक पहुँचाना । पर यदि बात व्यापार सम्बंधित मेल की आती है तो हमे अच्छा और मददगार ईमेल कंपनी की आवस्यकता होती है। जिससे हम अपनी बिज़नेस या ऑफर की जानकारी कम समय में एक साथ सबके पास पंहुचा सके। बहुत सारे बिज़नेस मेल की खरीदारी भी करनी पड़ती है। अधिकतर बड़ी कंपनी खरीदी हुई मेल का प्रयोग करते है जिसमे उनकी डाटा सुरक्षित रखने का दावा किया जाता है।
1 गूगल ईमेल Gmail
गूगल ईमेल सबसे प्रचलित मेल सेवा है जो अपने ग्राहकों को निशुल्क मेल सुविधा प्रदान करती है। इसकी बनावट बहुत ही सरल और सहज रूफ से किया गया है। जिससे इस सुविधा का फायदा हर उम्र के लोग उठा प् रहे है। ये जितनी सरल डेस्कटॉप या लैपटॉप पर प्रयोग करने पर है , उतना हे सहज मोबाइल फ़ोन पर भी है। गूगल मेल की एप्लीकेशन भी उपलब्ध है जिसे फ़ोन पर इस्टॉल कर प्रयोग कर सकते है और एक फ़ोन पर हे एक साथ कई मेल आईडी जोड़ी जा सकती बिना लोग इन और लोग आउट किय।
मेल बनाने के लिए गूगल के इस लिंक पर जाये https://accounts.google.com/
यह कुछ ऐसे दीखेगा उसके बाद Create Account पर क्लिक करने पर अपनी निजी जानकारी देनी होगी। फिर अंत में आपको अपना मेल आईडी मिल जाएगी।
ईमेल आईडी कैसे बनाये सिर्फ मिनट में how to create email id | कितने प्रकार की होती है ईमेल आईडी types of email id