OTP क्या है फुल फॉर्म और प्रयोग
OTP का फुल फॉर्म वन टाइम पास्स्वोर्ड (one time password) है। एक बार का पासवर्ड (OTP) एक स्वयं रूप से उत्पन्न होने वाला पिन है जो संख्या(नंबर) या वर्ण (एल्फाबेट) भी हो सकता है जो किसी भी वेबसाइट पर लोग इन (Log in) या पेमेंट ट्र्रांसक्शन के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इससे वन टाइम पासवर्ड इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसका प्रयोग एक बार ही किया जा सकता है। इसका प्रयोग सुरक्षा के उद्देश्य से किया जाता है।
क्यूं जरूरी है OTP?
क्योंकि पुराने समय में केवल बैंकिंग पासवर्ड ही दिया जाता था फिर कुछ समय बाद उसकी चोरी (जिसे आज के समय में हैकिंग कहा जाता है) होने लगी थी फिर जाकर अधिक सुरक्षा के लिए OTP का निर्माण हुआ।
क्या बिना OTP ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकता है?
यदि हम अपने इंटरनेट बैंकिंग द्वारा किसी को फंड ट्रांसफर करना चाहते हैं तो बिना ओटीपी की सहायता से हम पैसे ट्रांसफर नहीं कर सकते और जिसके लिए हमारा मोबाइल नंबर बैंक से रजिस्टर होना चाहिए।
कहां पर उपयोग होता है otp
- गूगल पर मेल बनाते वक्त OTP
- शॉपिंग करते वक्त OTP
- अकाउंट से पैसे ट्रांसफर करते वक्त और डीपी
- ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने पर ओटीपी
- आधार कार्ड डाउनलोड करने पर ओटीपी
- एटीएम पिन चेंज करने के लिए ओटीपी
यदि साधारण भाषा में कहे तो ताला और चाबी, जैसे सही चाबी का प्रयोग करके ही हम ताला खोल सकते हैं वैसे ही पैसे ट्रांसफर करते वक्त सही Otp डालने पर ही पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं।
ओटीपी केवल बैंक ट्रांजैक्शन के लिए नहीं बल्कि काफी चीजों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जैसे यदि अपने अपना ईमेल आईडी का पासवर्ड खो दिया है तो उसे पूर्ण पाने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर गूगल द्वारा जो संख्या भेजी जाती है जिससे फीड करने पर हमारा मेल रिसेट होता है। उसे भी OTP ही कहा जाता है।
OTP क्या है फुल फॉर्म और प्रयोग | नेट बैंकिंग का उपयोग कैसे करें