Scuba Diving गोताखोर क्या है course details
क्यों समुद्र गोताखोरों हीलियम का उपयोग
स्कूबा डाइविंग या गोताखोर एक पानी के अंदर की जाने वाली गतिविधि है जहां पर स्कूबा डायवर्स अपने साथ ऑक्सीजन का सिलेंडर पीठ पर लादे हुए पानी के अंदर जाते हैं। जिसकी मदद से पानी के अंदर काफी देर तक बने रह सकते हैं। जैसे कि हम जानते हैं पृथ्वी का 70% हिस्सा जल से भरा हुआ है और स्कूबा डाइविंग हमें उन पानी के अंदर की दुनिया में रहने वाले जीवों को देखने का अवसर प्रदान करता है। भले ही वह सीमित समय के लिए क्यों ना हो।
यह भारत के कई राज्यों में होता है जैसे अंडमान तथा निकोबार दीप समूह, लक्ष्यदीप, कर्नाटका, केरल, गोवा और पांडिचेरी आदि और यदि स्कूबा डाइविंग को करियर के रूफ में चुना जाये तो यह आज के समय के लिए बहुत हे अच्छा विकल्प है। यह कुछ बेस्ट स्कूबा डाइविंग कोर्स स्कूल जहाँ से पर स्कूबा इंस्ट्रक्टर से लेकर मास्टर तक का कोर्स किया जा सकता है।
PADI – Professional Association of Diving Instructors
SSI – Scuba Schools International
NASE – National Academy of SCUBA Educators
SDI – Scuba Diving International
IANTD – International Association of Nitrox and Technical Divers
NAUI – National Association of Underwater Instructors
PDIC – The Professional Diving Instructors Corporation
SNSI – Scuba and Nitrox Safety International
RAID – Rebreather Association of International Divers
Best Place for Diving Instructors course in India
Scuba Diving गोताखोर क्या है course details | अंडमान निकोबार का किराया