bollywood

सिद्धार्थ मल्होत्रा बायोग्राफी Sidharth Malhotra biography in hindi

Pinterest LinkedIn Tumblr

सिद्धार्थ मल्होत्रा बायोग्राफी | Sidharth Malhotra biography in hindi

सिद्धार्थ मल्होत्रा एक भारतीय अभिनेता हैं जो मुख्य रूप से हिन्दी फिल्मों में काम  करतें हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म 16 जनवरी 1985 में दिल्ली, भारत में हुआ था ।उन्होंने  अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल एक रूप में की थी , उसके बाद उन्होंने 2012 में करन जौहर की फिल्म ‘ स्टूडेंट ऑफ द ईयर ‘  में बॉलीवुड में अभिनय की शुरुआत की और अपना अभिनय की दुनिया में कदम रखा और उसमे सफल रहे और एक मुकाम हासिल किया।

सिद्धार्थ मल्होत्रा बायोग्राफी | Sidharth Malhotra biography in hindi

व्यतिगत जानकारी Personal Information  about  Siddharth Malhotra

पूरा नाम Full Name  सिद्धार्थ मल्होत्रा । Sidharth Malhotra
जन्म दिनांक Date of Birth  16 जनवरी 1985
आयु Age 36 साल 2020 के अनुसार
जन्म स्थान Birth Place दिल्ली, भारत Delhi , India
मूल निवासी मुम्बई, महाराष्ट्र, भारत Mumbai, Maharashtra , India
मातृ भाषा Mother Tongue हिंदी , Hindi
धर्म Religion हिन्दू ,  Hinduism
राष्ट्रीयता Nationality भारतीय , Indian
पेशा कमाई का जरिया Occupations अभिनय, विज्ञापन
स्कूल School
  •  डॉन बॉस्को स्कूल , दिल्ली
  • नेवी चिल्ड्रन स्कूल , दिल्ली
कॉलेज College शहीद भगत सिंह कॉलेज,  न्यू दिल्ली , भारत
शैक्षणिक योग्यता Qualification  B.com (hon)
वेतन Salary प्रति फिल्म  3 से 5 करोड़
वैवाहिक स्थिति Marital Status अविवाहित
Debut फिल्म
  • 2012- हिंदी फिल्म ” स्टुडेंट ऑफ द ईयर”

 

सिद्धार्थ मल्होत्रा हाइट, वजन और शारीरिक माप (शारीरिक बनावट) । Sidharth Malhotra height,  weight  and future:-
त्वचा का रंग Skin Colour गोरा Fair
आंखों का रंग Eyes Colour   भुरा  Brown
बालों का रंग Hair Colour काला Black
शारीरिक संरचना Body Chest छाती – 42 inch
Waist कमर – 30 inch
Biceps बाइसेप्स (डोला) – 16  inch
ऊंचाई Height 6’1  Ft
वजन Weight 80 kg
 सिद्धार्थ मल्होत्रा की सफलता की कहानी । Story of success of Sidharth Malhotra:-

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी ,उसके बाद 2010 में उन्होंने करन जौहर की फिल्म ‘माय नेम इज खान’ में उनके सहायक निर्देशक के रूप में काम किया था। उसके बाद उन्होंने करन जौहर ने टीन ड्रामा फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में एक प्रमुख भूमिका फिल्म निभाई थी और अपने फिल्मी दुनिया में अभिनव की शुरुआत की थी और जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ पुरुष पर्दापण का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला।

उसके बाद सिद्धार्थ को कई फिल्में मिली जैसे हंसी तो फंसी ,एक विलियन , कपूर एंड संस (2016) ने जिसमें से एक विलियन और कपूर एंड  सन्स ने काफी कमाई की थी और दोनों ही सुपरहिट गई थी । पर इतनी सफलता पूर्ण फिल्में करने के बाद उन्होंने और भी फिल्मों में काम किया जिनके प्रदर्शन व कमाई कुछ खास नी रहा पर वो काफी सुलझे होए अभिनेता है वो कभी अपने अभिनय ने कोई कसर नहीं छोड़ते और लोगों के दिल में जगह बना लेते हैं।

 

Sidharth Malhotra Movies List: 

साल फ़िल्म भूमिका
2010 माइ नेम इज़ ख़ान  निर्देशक
2012 स्टुडेंट ऑफ़ द ईयर अभिमन्यु सिंह
2014 हंसी तो फंसी निखिल भारद्वाज
एक विलन गुरु
2015 ब्रदर्स मोंटी फर्नांडीस
2016 कपूर एण्ड सन्स अर्जुन कपूर
बार बार देखो जय वर्मा
2017 ए जेन्टलमैन गौरव/ऋषि
इत्तेफाक़ विक्रम सेठी
2018 अय्यारी मेजर जय बख्शी
2019 जबरिया जोड़ी अभय
मरजावां टीबीए
2020 शेरशाह विक्रम बत्रा

 

सिद्धार्थ मल्होत्रा बायोग्राफी | Sidharth Malhotra biography in hindi

Write A Comment

About Us | Contact us | Privacy Policy | Disclaimer